महिलाओं के लिए खुशखबरी, सोने की कीमतों में भारी गिरावट

सोना बोले तो स्त्रियों की सबसे पसंदीदा चीज़, आज महिलाओं के लिए बड़ी खबर ये है कि सोने की कीमतों में नर्मी आई है वहीं चांदी की चमक और बढ़ गई है

विदेशी बाजारों से लेकर भारतीय वायदा बाजार तक में सोने और चांदी के दाम थोड़े फ्लैट ही कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. भारतीय वायदा बाजार में सोना जहां 100 रुपये कम की गिरावट देखने को मिल रही. वहीं चांदी में तेजी तो है, लेकिन उनती नहीं, उठापटक ज्यादा देखने को मिल रही है.

वैसे चांदी के दाम फिर से 74 हजार रुपये के पार कारोबार कर रही है, एक दिन पहले चांदी की कीमत में 1 हजार रुपये से ज्यादा गिरावट आ गई थी और दाम 73 हजार के लेवल पर पहुंच गई थी. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में सोना और चांदी के दाम में कितने हो गए हैं.

गोल्ड के दाम में मामूली गिरावट

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के दाम में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार गोल्ड के दाम सुबह 10 बजे 91 रुपये की गिरावट के साथ 60,167 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

जबकि एक घंटे के कारोबारी सत्र के दौरान सोना 60,122 पर भी पहुंचा. एक दिन पहले सोने के दाम 60,261 रुपये पर बंद हुई थी जो आज 51 रुपये की गिरावट के साथ 60,210 रुपये ओपन हुआ. जानकारों की मानें तो सोना एक साल में करीब 20 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.

चांदी के दाम में मामूली इजाफा

दूसरी ओर चांदी के दाम में मामूली इजाफा देखने को मिल रहा है. आंकड़ों के अनुसार एमसीएक्स पर सुबह 10 बजे चांदी 40 रुपये की गिरावट के साथ 74,260 रुपये पर कारोबार कर रही है. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान चांदी के दाम 74,250 रुपये के साथ लोअर लेवल पर भी पहुंचे. एक दिन पहले चांदी के दाम 74,263 रुपये पर बंद हुए थे जो आज सुबी तेजी के साथ 74,340 रुपये पर ओपन हुई.

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी दोनों फ्लैट कारोबार कर रही है. गोल्ड फ्यूचर फ्लैट 2,005.20 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर गोल्ड स्टॉट के दाम 2.71 डॉलर प्रति ओंस की मामूली गिरावट के साथ 1,994.68 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. सिल्वर फ्यूचर के दाम 25.24 डॉलर प्रति ओंस के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं सिल्वर स्पॉट के दाम 24.96 डॉलर प्रति ओंस पर हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *