इस एयरलाइंस का निकला दिवाला, 12 मई तक सभी उड़ानें रद्द

 वित्तीय संकट से गुजर रही एयरलाइंस कंपनी गो फर्स्ट ने 12 मई तक अपनी सभी उड़ानें रद्द करने का फैसला किया है. कंपनी ने शुक्रवार रात इस बारे में जानकारी दी है. ध्यान देने वाली बात ये है कि भारी कर्ज में डूबी गो फर्स्ट ने हाल ही में खुद को दिवालिया घोषित करने के लिए NCLT के पास वॉलंटरी इनसॉल्वेंसी प्रोसीडिंग्स का आवेदन किया है,

ट्वीट के जरिए दी जानकारी

यात्रियों को सस्ती एयर सर्विस देने वाली कंपनी गो फर्स्ट (Go First) ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशनल संबंधित दिक्कतों के कारण कंपनी ने अपनी सभी फ्लाइट्स को 12 मई तक के लिए रद्द कर दिया है.

वाडिया ग्रुप की कंपनी ने यात्रियों को टिकट रिफंड संबंधित जानकारी भी दी. गो फर्स्ट ने कहा कि प्रभावित यात्रियों का पूरा पैसा जल्द ही वापस कर दिया जाएगा. इससे पहले कंपनी ने अपनी सभी फ्लाइट को 2 और 3 मई तक के लिए रद्द किया था, जिसे बढ़ाकर 9 मई कर दिया गया था. अब इस अवधि को 12 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

गुरुवार को विमानन नियामक डीजीसीए (DGCA) ने जानकारी दी थी कि एयरलाइन ने 15 मई तक की सभी फ्लाइट की बिक्री पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही DGCA ने कंपनी को आदेश दिया है कि वह नियम के मुताबिक सभी यात्रियों के पैसे जल्द से जल्द रिफंड करें.

कंपनी को दिवालिया घोषित करने संबंधित फैसले को लेकर नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) दो दिवालिया आवेदन पर 8 मई यानी सोमवार को सुनवाई करेगा. एयरलाइन ने खुद को दिवालिया घोषित करते हुए सभी वित्तीय कर्ज को चुकाने को लेकर अंतरिम रोक लगाने का आग्रह किया है. इस मामले पर सुनवाई के बाद NCLT ने गुरुवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

बुरे आर्थिक दौर से गुजर रहा गो फर्स्ट

साल 2005 में शुरू हुई गो फर्स्ट एयर सस्ती हवाई सेवा प्रदान करने वाली प्रमुख विमानन कंपनियों में से एक है. अपने दिवालिया आवेदन में कंपनी ने बताया है कि वह फिलहाल Cash and Carry मोड यानी पेमेंट के बाद ही फ्लाइट संचालन कर पा रही है. ऐसे में कंपनी को हर रोज पेमेंट करना पड़ता है. इस समय कंपनी के ऊपर कुल 6,527 करोड़ रुपये का कर्ज है. 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *