General Knowledge : ₹100 के नोट पर कितनी भाषाएं लिखी होती हैं जानिए रोचक सवालों के जवाब
July 4, 2022
General Knowledge : लगभग सभी लोगों का यही सपना होता है कि वह आईएएस या आईपीएस अधिकारी बने इसीलिए वह यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करते हैं, परंतु यूपीएससी परीक्षा एक ऐसी परीक्षा होती है उसमें अग्नि परीक्षा देनी पड़ती है। हर साल लाखों की संख्या में उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठते हैं लेकिन चयन कुछ लोगों का ही हो पाता है, तो आइए आज हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि किस तरह के सवाल आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाते हैं।
General Knowledge : आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल
- वह कौन सा जीव है जिसका दिल कार जितना बड़ा होता है?
व्हले मछली इसकी लंबाई 115 फुट और वजन 150 से 170 टन का होता है।
- विश्व भर में उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है?
15 मार्च।
- दुनिया का कौन सा जीव है जिसकी पांच आंखें हैं?
मधुमक्खी दो बड़ी आंख और इसके बीच माथे के ऊपर तीन आंख होती है, इसकी 6 टांग और दो पंख होते हैं।
- मानव के बाद सबसे समझदार जीव कौन सा है?
डॉल्फिन।
- वह कौन सा जीव है जो हर चीज का स्वाद जीव से नहीं अपने पैरों से लेता है?
तितली।
- भारत में पाया जाने वाला सबसे छोटा समुद्री कछुआ कौन सा है?
Olive Ridley Turtle.
- मक्खी के मुंह में कितने दांत होते हैं?
मक्खी के मुंह में दांत नहीं होते वह तीन के जैसी पतली जीभ से खाने को चूस लेते हैं।
- ऐसा कौन सा जानवर है जो एक बार सो जाए तो दोबारा नहीं जगता?
चींटी।
- किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है?
हिप्पो।
- पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं?
कूट शब्द।
- 100 के नोट पर कितनी भाषाएं लिखी होती है?
17!