‘चीकू’ और ‘गौती’ को इस ब्रांड को साइन करना चाहिए, कलेजे में ठंड पड़ जाएगी: युवराज सिंह
Gautam Gambhir और Virat Kohli की लड़ाई मैदान पर कुछ मिनट की थी, दोनो एक दूसरे को अपनी तरह से सजा रहे थे लेकिन वहां तो मामला शांत हो गया लेकिन मैदान के बाहर बयानबाजों की बाढ़ आ गई है, अब इस कड़ी में युवराज सिंह भी कूद पड़े हैं
इस विवाद पर कई पूर्व क्रिकेटरों ने अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा कि यह आईपीएल और भारतीय क्रिकेट के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है। वीरेंद्र सहवाग इरफान पठान जैसे खिलाडियों ने इस झगड़े पर खुलकर बयान दिए हैं
इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी सोशल मीडिया पर विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच लड़ाई पर चुटकी ली है। युवराज ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक कोल्ड ड्रिंक ब्रांड को टैग करते हुए लिखा, ‘मुझे लगता है कि इस ब्रांड को गौती और चीकू को अपने कैंपेन के लिए साइन करना चाहिए।’ हैरानी की बात यह है कि युवराज ने अपने इस ट्वीट में गौतम गंभीर और विराट कोहली दोनों को टैग भी किया है।
बता दें कि युवराज सिंह हमेशा से एक जॉली नेचर के क्रिकेटर रहे हैं। युवराज अपने मजाकिया स्वभाव के लिए जानें जाते हैं। टीम इंडिया में खेलते हुए भी युवराज अपने मजाक करने की आदत के लिए खूब मशहूर थे।
वहीं युवराज सिंह, गौतम गंभीर और विराट कोहली दोनों के साथ खेल भी चुके हैं। ऐसे में यह देखना होगा कि क्या युवराज के इस ट्वीट पर कोहली या गंभीर रिएक्ट करते हैं या फिर नहीं।
क्या है पूरा मामला?
लखनऊ और आरसीबी के बीच मैच में विराट कोहली की बहस अफगानिस्तान के क्रिकेटर नवीन उल हक से हुआ था। इस दौरान अमित मिश्रा ने भी अंपायर ले इसकी शिकायत की थी कि विराट कोहली परेशान कर रहे हैं। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लो स्कोरिंग था और आरसीबी ने सिर्फ 126 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया था।
वहीं जब मैच खत्म हुआ तो सभी खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिलाने के लिए मैदान पर आए। इसी दौरान लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर भी मैदान पर उतरे। मैच खत्म होने के बाद कोहली कायल मेयर्स के साथ बातचीत कर रहे थे।
इसके बाद गंभीर ने बीच में आकर दोनों को अलग कर दिया लेकिन इसके बाद फिर से बात बिगड़ गई और कोहली और गंभीर में बीच मैदान पर तीखी बहस देखने को मिली। इस घटना के बाद से कोहली और गंभीर को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं।
इरफान ने बताया गम्भीर ने धोनी को किया परेशान
इरफान पठान ने ब्रॉडकास्टर से बातचीत में कहा, “जब गंभीर केकेआर के कप्तान थे, तो वह धोनी की ईगो से खेले. गंभीर इकलौते ऐसे शख्स रहे, जो सालों तक धोनी से खेलते रहे. गंभीर की रणनीति का जिक्र करते हुए पठान ने कहा कि धोनी के खिलाफ गौतम ने बेहतरीन फील्ड सेटिंग से भी उन्हें परेशान किया.
इरफान ने बताया कि यह साल 2016 में केकेआर और पुणे वॉरियर्स के बीच खेला गया मुकाबला था, जब गंभीर ने धोनी को परेशान करने के लिए किसी टेस्ट मैच जैसी फील्डिंग लगा दी.
पूर्व लेफ्टी पेसर बोले कि उस मैच में धोनी तब बैटिंग के लिए आए, जब उनकी टीम का स्कोर चार विकेट पर 74 रन हो गया था. तब चावला बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे थे. ऐसे में गंभीर ने हालात का फायदा उठाते हुए धोनी के इर्द-गिर्द फील्डरों की तैनाती कर दी.
गौतम ने शाकिब, सूर्यकुमार और यूसुफ पठान को नजदीकी फील्डर के रूप में तैनानत कर दिया. वह धोनी को बिल्कुल भी जगह नहीं देना चाहते थे. गंभीर जानते थे कि हालिया सालों में स्पिन के खिलाफ धोनी को समस्या रही है.
पूर्व लेफ्टी पेसर बोले कि उस मैच में धोनी तब बैटिंग के लिए आए, जब उनकी टीम का स्कोर चार विकेट पर 74 रन हो गया था. तब चावला बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे थे. ऐसे में गंभीर ने हालात का फायदा उठाते हुए धोनी के इर्द-गिर्द फील्डरों की तैनाती कर दी.
गौतम ने शाकिब, सूर्यकुमार और यूसुफ पठान को नजदीकी फील्डर के रूप में तैनानत कर दिया. वह धोनी को बिल्कुल भी जगह नहीं देना चाहते थे. गंभीर जानते थे कि हालिया सालों में स्पिन के खिलाफ धोनी को समस्या रही है.