Employee friendly उधोगपति “सावजी भाई ढ़ोलकियाँ” की Inspirational Story
हिन्दुस्तान में एक ऐसा शख्स जिसने आप जैसे बहुत सारे Entrepreneur के दिल में यह आग लगा दी….यह भावना जगा दी कि अपनी Team के लिए कुछ करना चाहिए ।”
मैं बात कर रहा हूँ भारत के सबसे बड़े Employee friendly organization के जन्मदाता “सावजी भाई ढ़ोलकियाँ”सूरत की ।

टीओआई के मुताबिक ‘सावजी भाई ढोलकिया’ ने गुजरात के अमरेली जिले के दुधाला गांव से पढ़ाई की और 13 साल की उम्र में स्कूल छोड़ने के बाद अपने चाचा के डायमंड बिजनेस में हाथ बंटाना शुरू किया। 10 साल तक कड़े संघर्ष के बीच उन्होंने बहुत कुछ सीखा और 1991 में Hari Krishna Export pvt. Ltd कम्पनी की शुरूआत की।
‘सावजी भाई ढ़ोलकियाँ’ का लगभग 50 से ज्यादा देशों में हीरा जाता हैं ।
उन्होने दिवाली बोनस के रूप में 490 से ज्यादा employees को कार 207 employees को flat और लगभग 500 से ज्यादा employees को ज्वैलरी देने वाले इस व्यक्ति का मानना हैं कि ” मैं अपने employees की केयर करता हूँ वो मेरे Profit की केयर करते हैं ।
मैं एक बीज बोता हूँ , बदले में मुझे सैकड़ो बीज मिल जाते हैं ।
मैं एक पुण्य करता हूँ , उस एक पुण्य की बदौलत ऊपर वाला मेरी झोली उपहारों से भर देता हैं ।
मैं कम्पनी में सिर्फ हीरा ही नहीं बनाता , बल्कि इंसान को भी हीरा बनाता हूँ ।”
क्या आप अपनी Profit से पहले अपने employees की Care को पहले रखते हैं। यदि रखते हैं तो याद रखियें, आपके Employees आपको उस शिखर पर ले जा सकते हैं, जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी ।
‘सावजी भाई ढोलकिया’ मिशाल हैं, विनम्रता की ; क्योकि इनके यहाँ आज भी Employee complete box लगा हैं | यह खुद हर दिन देखते हैं कि मेरे Employee को मुझसे क्या शिकायत हैं ?
जो लोग आपके लिए रात-दिन एक करते हैं | आप उनके लिए कुछ छड़ भी निकाल ले तो यकिन मानियें , वो आपके लिए इतना करेगें कि आप उसको अपनी झोली में समा नहीं पायेगें ।
Class 4 में ‘सावजी भाई ढोलकिया’ ने पढ़ाई छोड़ दी क्योकि उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता था ।
आज इनकी कम्पनी का सालाना टर्नओवर 7000 हजार करोड़ से भी ज्यादा हैं ।
जब बात किसी से सफलता के पीछे किसका हाथ हैं, पूँछने की आती हैं तो अधिकतर लोग अपने घर परिवार या किसी निकटतम व्यक्ति का हाथ बताते हैं । लेकिन जब ‘सावजी भाई’ से यह सवाल किया गया तो
वो अपने इस मुकाम तक पहुँचने के पीछे अपने कर्मचारियों का हाथ बताते हैं ।
महान दयालुता की खान हैं ‘सावजी भाई ढ़ोलकियाँ’ ….
आज इनकी कम्पनी में काम करने के लिए हर दिन 50 से ज्यादा resume आते हैं । इनको बाहर जाकर कभी Employee तलाश करने की जरूरत नहीं पड़ती ।