जानिये 2020 में Online Earn करने के 20 तरीके New Year Online Money Making in Hindi
December 31, 2019
New Year 2020 Online Money Making in Hindi
नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका अपनी Favourite बेवसाइट Merajazbaa.com में. आपको यहाँ Valuable content पढ़ने को मिलता हैं. हम चाहते हैं कि हमारे पाठक पढ़ने के साथ-साथ कुछ ऐसे Online skills के बारे में बताया जायें. ताकि उन Skills पर काम करके अच्छी इनकम कर सके. यह काम कोई भी Student या व्यक्ति Part time/full time करके अच्छी Income generate कर सकतें हैं.
तो चलिए शुरू करते हैं ऐसे Social platform जिनकी मदद से आप Earn कर सकतें हैं.

1. Amazon MTurk
मैकेनिकल तुर्क अमेज़न द्वारा चलाया जाता है। कोई भी साइन अप कर सकता है और सरल कार्यों को पूरा कर सकता है – जैसे कि दो चित्रों में से एक को चुनने के लिए एक पुल – प्रति कार्य कुछ सेंट कमाने के लिए। कुछ अभ्यास के साथ, आप अपने सोफे पर बैठकर टीवी देखते हुए कुछ डॉलर प्रति घंटा कमा सकते हैं। और पर्याप्त फोकस के साथ, आप न्यूनतम मजदूरी के बराबर राशि कमा सकते हैं।
2. Twitter
Twitter पर यदि आपके अच्छे खासे फोलोअर्स हैं. तो आप Twitter से भी पैसे कमा सकते हैं. आप सोच रहे होगें कि यह कैसे Possible हैं ? Twitter पर तीन तरीके हैं जिनकी मदद से आप इनकम Generate कर सकते हैं.
Brand promotion करके
यदि आपके Twitter पर Followers की संख्या बहुत अधिक हैं तो ऐसे लोगों की रिसर्च में बहुत सी कम्पनियाँ अपने ब्राण्ड के Promotion के लिए लगी रहती हैं. आपको अपने Twitter पेज प्रोफाइल अपना Contact नम्बर Add करके रखना होगा. जिससे कोई भी कम्पनी आप से सम्पर्क कर सकें.
Affiliate marketing
जब आपके बहुत सारे फाँलोअर्स होगे. तब आप Amazon, flipkart, snapdeal आदि ई-काँमर्स बेवसाइट की Affiliate link की मदद से आप कुछ प्रोडक्ट को सेल करवा सकते हैं. जितनी ज्यादा आपके लिंक से प्रोडक्ट सेल होगें. उतनी अधिक आपकी इनकम होगी. आज के समय में इसी के जरियें लोग इनकम करते हैं.
Link shortig
Twitter से पैसा कमाने के लिए सबसे जरूरी हैं कि आपके Followers की संख्या जितनी अधिक होगी उतनी ही अधिक Income होगी. आज के समय में Internet पर कई सारे Link shorting site मौजूद हैं जिन्हें ज्वाइन करके आप अच्छी इनकम कर सकते हैं.
3. YouTube
YouTube किसी को भी अपनी इच्छानुसार किसी भी विषय पर noxplicit वीडियो post करने की अनुमति देता है। वीडियो रिकॉर्ड करना आपके कंप्यूटर पर कैमरे को चालू करने और रिकॉर्ड बटन को हिट करने जैसा सरल हो सकता है। यदि आप अपने वीडियो पर विज्ञापन सक्षम करते हैं, तो आप प्रति 1,000 वीडियो दृश्यों में लगभग $ 1 से $ 3 की दर से पैसा कमा सकते हैं। आपके पास जितने अधिक वीडियो हैं, आप उतने अधिक दृश्य देख सकते हैं, इसलिए यदि आप बहुत सारे वीडियो रिकॉर्ड करते हैं और एक viewership बनाते हैं तो यह विकल्प वास्तव में भुगतान करता है.
4. Tiktok
तेजी से अपने यूजर बढ़ाने में सफल होता Tik tok app ऐसे फिचर के साथ लेस हैं. जिसमें कोई भी यूजर अपना विडियों बनाकर Star जैसी Position Feel करता हैं.
Tik tok china की कम्पनी Bytedance हैं. इसका पहला English Version सितम्बर 2016 में Release हुआ था. वैसे तो इस App को करोड़ो लोग इस्तेमाल करते हैं. लेकिन सिर्फ 10 प्रतिशत लोग ही जानकारी के अभाव में पैसे कमा पाते है.
यदि आपके Followers की संख्या अधिक हैं तो आपके पास पहला तरीका हैं.
Bran deals
Social media influence के लिए यह बेस्ट तरीका हैं पैसा कमाने का. यदि आपके Follower आपको Follow करते हैं साथ में आपके Videos पर hearts आते हो. तब ऐसे में ज्यादा Chances हैं Brand आपको Approach करें और साथ में आपके पूरे Activities को Examine करें.
Brand sponsored events पर particpate कर
ऐसा तभी होगा जब आपकी Tik tok पर अच्छी Reputation होगी. Brands ऐसे ही लोगो को Invite करते हैं.
Merchandise की Selling कर
यदि आपकी एक बहुत ही बढियां Support base बन चुकी हैं Tik tok पर तब आप ऐसे में आप अपनी खुद की Shopify ecommerce store stablish कर सकते हैं. और वहाँ पर आप अपनी Merchandise Selling कर सकते हैं.
5. elancer
लगभग किसी भी पेशे में लोगों को अपने खाली समय में घर पर फ्रीलांस काम खोजने की अनुमति देता है। जबकि eLance पर परियोजनाएँ आपको एक टन पैसा कमाने नहीं जा रही हैं, वे ग्राहकों के नेटवर्क का निर्माण करते हुए आपके कौशल को दिखाने के लिए एक स्वतंत्र पोर्टफोलियो बनाने का एक शानदार तरीका प्रदान करते हैं.
6. Amazon Kindle
Direct Publishing
अमेज़ॅन किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग किसी को भी, जिसने अपने दम पर एक किताब लिखी है, अमेज़न पर अपलोड करने के लिए अमेज़न किंडल डिवाइसेस पर बेचा जा सकता है। मान लीजिए कि आप एक उपन्यास लिखते हैं और इसे बेचना चाहते हैं। यदि आप इसे यहां अपलोड करते हैं और फिर इसे सोशल मीडिया या ब्लॉग के माध्यम से ऑनलाइन प्रचारित करते हैं, तो आप अपनी पुस्तक की प्रतियां बेच सकते हैं और प्रत्येक बिक्री पर 70 प्रतिशत रिटर्न कमा सकते हैं.
7. फोटोलिया
फ़ोटोलिया आपको स्टॉक फ़ोटोग्राफ़ी उपयोग के लिए आपके द्वारा ली गई तस्वीरों को बेचने की अनुमति देता है. उदाहरण के लिए, यदि कोई प्रकाशक किसी समुद्र तट की तस्वीर की तलाश में है और आपने ऐसी तस्वीर अपलोड की है तो प्रकाशक अपने प्रकाशन में उस चित्र का उपयोग करने के अधिकार खरीदने के लिए फोटोलिया का उपयोग कर सकता है और आपको उस धन की कटौती प्राप्त होती है. फोटोग्राफी के शौक़ीन लोगों के लिए यह आपकी कुछ बेहतरीन तस्वीरों के लिए कुछ डॉलर कमाने का एक शानदार तरीका है.
8. Swagbucks
Swagbucks शायद सबसे लोकप्रिय हैं और सबसे अधिक वैध – ऑनलाइन सर्वेक्षण साइटों की। Swagbucks आपको एक उपभोक्ता सर्वेक्षण में भाग लेने के लिए एक छोटी राशि का भुगतान करता है, जो कंपनियां तब यह पता लगाने के लिए उपयोग करती हैं कि किस प्रकार के उत्पादों को बनाना और बेचना है. आप एक दिन में कई सर्वेक्षणों में भाग ले सकते हैं, और स्वैगबक्स की कमाई को अमेज़ॅन, टारगेट, आईट्यून्स और अन्य से उपहार कार्ड के लिए भुनाया जा सकता है.
9. Fiverr
Fiverr एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ आप $ 5 को लगभग कुछ भी कर सकते हैं. साइट पर लोग उन नौकरियों को अपलोड करते हैं जो वे $ 5 के लिए करने को तैयार हैं. जैसे- कंपनियों के लिए फेसबुक पोस्ट लिखना. कई नौकरियों के लिए रचनात्मक कौशल की आवश्यकता होती है. जैसे कि ग्राफिक डिज़ाइन या ऑडियो एडिटिंग, ये ऐसे काम हैं जो आप अपने खाली समय में सोफे पर बैठकर आसानी से कर सकते हैं।
10. Skillshare
स्किलशेयर एक वेबसाइट है. जहाँ आप ऑनलाइन class पढ़ा सकते हैं और इसके लिए भुगतान कर सकते हैं. आप किसी ऐसे विषय पर वीडियो की श्रृंखला रिकॉर्ड करते हैं. जिसके बारे में आप जानते हैं. लोकप्रिय विषयों में शिल्प, फिल्म, फैशन और खाना पकाने शामिल हैं और फिर आपकी कक्षा से संबंधित स्किलशेयर मंचों पर भाग लेते हैं. बदले में आपको उन लोगों से धन की कटौती मिलती है जो आपकी कक्षा लेते हैं. आरंभ करने के लिए कोई शिक्षण डिग्री आवश्यक नहीं है और साइट का कहना है कि शिक्षक प्रति वर्ष औसतन $ 3,500 कमा सकते हैं.
11. Zirtual
शायद सबसे अधिक समय लेने वाला, लेकिन सबसे अधिक फायदेमंद, विकल्प हैं. Zirtual के साथ, आप एक व्यस्त व्यक्ति के लिए एक Zirtual सहायक बनने के लिए साइन अप करते हैं. व्यक्ति आपको ऐसा करने के लिए चीजें भेजेगा जैसे ईमेल लिखना, किसी विषय पर शोध करना और निष्कर्षों को सारांशित करना, या व्यक्तिगत कार्य जैसे आदेश फूल, एक व्यक्तिगत कैलेंडर का प्रबंधन करना या हस्तलिखित नोट्स लिखना. शुरुआती आधार वेतन $ 11 प्रति घंटा है और ज़्यूरेटल असिस्टेंट पूरे सप्ताह के काम करते हैं.
12. Quora
क्वरा से जुड़कर प्रश्न पूँछने के पैसे कमा सकते हैं. लेकिन इसका एल्गोरिदम किस प्रकार काम करता हैं. यह बता पाना मुश्किल हैं. क्योकि क्वरा ने अपना कोई मोनेटाइजेशन Option शुरू नहीं किया हैं. लेकिन अपनी तरफ से मेल भेजकर क्वरा Invitation करके आपको पैसे कमाने का मौका देता हैं. इस एप को मैं भी यूज करता हूँ. लेकिन इस एप में मैं अपना पर्सनल अनुभव शेयर करूगां. अभी इस एप से मेरी ज्यादा कुछ कमाई तो नहीं हुई हैं. मगर इस एप का फायदा यह हैं कि यहाँ आपको बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारिया पढ़ने को मिल जाती हैं. दूसरा आप अपनी बेवसाइट की लिंक शेयर करके ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं.
13. Facebook
फेसबुक दुनियां का नम्बर वन सोशल मीडियाँ नेटवर्क साइट हैं. आज के समय में करोड़ो लोग फेसबुक को यूज कर रहें हैं. लेकिन आप जानते हैं कई लोग फेसबुक पर दोस्तों से जुड़े रहने के लिए नहीं बल्कि पैसा कमाने के लिए इस्तेमाल करते हैं.
अगर आप सोच रहे होंगे की सिर्फ फेसबुक पेज बना लेने और लाइक बड़ा लेने से आपको डायरेक्ट फेसबुक पैसा देगा, तो ऐसा बिलकुल नहीं हैं. पैसा कमाने के लिए आपके पास चार तरीके हैं. इनमे से आप किसी भी तरीका से पैसा कमा सकते हैं.
1. अपने फेसबुक पेज को Sell करके.
2. Affiliate Products को Promote करके.
3. अपने पेज Post sell करके.
4. वेबसाइट बना के.
14. whatsapp
यदि आपके पास Whtasapp नही है तो सबसे पहले Google Playstore से Whatsapp Install करके उसपे खाता बना ले।
Whatsapp से नीचे दिए गए निम्न चार तरीको से पैसे कमाये जा सकते है।
URL Shortner
PPD Network
Affiliate Marketing
Refer And Earn
ऊपर दिए गए तरीको का उपयोग करके आप whatsapp से paise कमा सकते हैं.
15. Blogging करके
यदि आपको किसी भी फिल्ड में जानकारी हैं और आपको लिखने का शौक हैं तो आप ब्लाँग बनाकर उस पोस्ट लिखें. जब आपके ब्लाँग पर 400 से 500 Visitors par day आने लगें. तब आप Google adsense से Connect कर लें. Adsense एक Advertising program हैं. जो हमें Ads par click होने पर Pay करता हैं.
16. Domain name sell/purchase
Domain name किसी भी साइट/ब्लाँग का पता होता हैं. जैसे – Merajazbaa.com, facbook.com, twitter.com पैसा कमाने का यह भी अच्छा Option हैं. आप कोई भी सस्ता डोमेन बुक करके Godaddy.com, sedo.com बेवसाइट पर जाकर High price में बेच सकते हैं.
17. Data entry job
बिना किसी खर्चे के आपको एक Format से Data read करना होता हैं तथा दुसरे Format में Data Type करना होता हैं.
Ex- pdf file से डाटा Read करना और Excel sheet में Type करना.
इसके लिए आपको Computer Basic और Ms office की जानकारी होनी चाहिए. आप महिने 8000/10000 रूपये कमा सकते हैं.
आप इन साइट पर काम कर सकते हैं.
18. Email marketing
Email Marketing शुरू करना बहुत आसान है उससे पहले यह जान लीजिए कि email marketing लोग 2 तरीके से करते है।
एक तो Email Address पर अपनी बस्तुओं और सेवाओं Direct भेजकर जिसके लिए आपको एक Email Account की जरूरत होती है जो आपको कही भी मुफ्त में बनने को मिल जाता है.
दूसरा तरीका लोग Email Marketing के Software को उपयोग करके करते है जिससे आपको बहुत नए Tools मिलते है जिनसे आप बिना मेहनत के Automatic Email पर Subscribers को भेज सकते हैं. आप आसानी से Email Marketing कर सकते हैं.
Email marketing शुरू करने लिए आपको सबसे पहले email address का संग्रहण करना होगा और सभी email address ऐसे होने चाहिए जिन्हें लोग खोलकर पड़ते हो तभी आप सफल email marketing कर पाएंगे और email marketing से पैसा कमा पाएंगे।
आपके पास कम से कम 5 से 6 हजार email address होने चाहिए. तब आप इससे earning कर पाओगे.
19. Virtual assistant
औसत कमाई: नए लोगों के लिए 250 रुपये प्रति घंटा
2 साल के अनुभव के बाद 800 रुपये प्रति घंटा
कैसे करें शुरुआत
वर्चुअल असिस्टेंट्स दूर बैठकर कंपनियों को ऐडमिनिस्ट्रेटिव सपॉर्ट मुहैया कराते हैं. उनके काम में डेटा एंट्री, प्रॉजेक्ट मैनेज करना, अपॉइंटमेंट्स शेड्यूलिंग, वेबसाइट और ब्लॉग मेंटेन करना, कस्टमर सर्विस प्रोवाइड कराना, डेटा से प्रजेंटेशन क्रिएट करना आदि शामिल रहता हैं.
एक वर्चुअल असिस्टेंट बनने के लिए आपमें अच्छी कम्युनिकेशन स्किल, एमएस ऑफिस, एक्सेल, पावरपॉइंट के बेसिक्स होने चाहिए. कई क्लाइंट के साथ डील करने के लिए आपके अंदर मल्टीटास्किंग की क्षमता होनी चाहिए. इस काम के लिए किसी खास क्वॉलिफिकेशन की जरूरत नहीं होती. लेकिन आप मार्केट में क्रेडिबिलिटी के लिए सर्टिफिकेट और ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग ले सकते हैं। काम ढ़ूंढने के लिए लिंक्डइन पर जॉब लिस्टिंग, करियर साइट्स और फ्रीलांसिंग वेबसाइट जैसे UpWork.com और Freelancer.com पर जा सकते हैं. अनुभव बढ़ने के साथ आप अपनी वेबसाइट बना सकते हैं और नेटवर्क एक्सपेंड करने के लिए सोशल मीडिया के जरिए अपने काम की मार्केटिंग कर सकते हैं.
20. Social media management
औसत कमाई 1.1 लाख रुपये प्रति महीना
कैसे करें शुरुआत
ऑनलाइन ऐडवर्टाइजिंग और मार्केटिंग में बढ़ती ग्रोथ के चलते ऐसे लोगों की मांग बढ़ रही है जो कारोबारियों की सोशल मीडिया उपस्थित को मैनेज कर सकें. किसी कंपनी के लिए सोशल मीडिया साइट पर कॉन्टेन्ट करने के अलावा सोशल मीडिया मैनेजमेंट में कई दूसरे काम भी शामिल रहते हैं.
सोशल मीडिया मैनेजमेंट में ऑनलाइन मार्केटिंग स्ट्रैटिजी को डिवेलप करना, ऐनालिटकल टूल्स का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर प्रेजेंस को मॉनिटर करना, डेटा पॉइंट्स का विश्लेषण करके टारगेट ऑडियंस पर रिसर्च करना, सोशल मीडिया कैंपेन और ऐड्स चलाना, ट्रेंड बदलने के लिए मार्केटिंग स्ट्रैटिजी में बदलाव लाना और ब्रैंड बिल्डिंग जैसे काम शामिल हैं. अगर आप किसी समस्या को हल कर सकते हैं, SEO राइटिंग में कुशलता और मार्केटिंग टूल्स में महारत है तो यह जॉब आपके लिए हैं. अगर आपके पास पहले से कोई एक्सपीरियंस नहीं है, तो बेसिक जानकारी के लिए कई वेबसाइट्स Udemy.com, Lynda.com और Edx.org द्वारा ऑफर किए जा रहे सोशल मीडिया मैनेजमेंट का ऑनलाइन कोर्स कर सकते हैं.
ये सभी वेबसाइटें किसी के लिए ऑनलाइन कुछ अतिरिक्त पैसे कमाने के लिए शानदार अवसर प्रदान करती हैं. यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि आप समय, धन और प्रयास के मामले में तालिका में क्या लाना चाहते हैं.
उम्मीद करता हूँ कि आपको पांँस्ट जरूर पसंद आई होगी. आप अपनी राय कमेंट करके बता सकतें हैं और दोस्तों में शेयर करना ना भूलें.
यदि आपके पास कोई विचार या कहानी हैं जिसे आप लोगों तक पहुँचाना चाहते हैं तो आप Merajazbaamail@gmail.com पर भेज सकतें हैं.
धन्यवाद 🙂