Dream Success: दिन में बेची चाय, रात में बना गार्ड, मेहनत से किया जूनियर इंजीनियर बनने का सपना पूरा
Dream Success: एक कहावत है जिनके हौसले बुलंद होते हैं उन्हें ही मंजिल मिलती है. मतलब पंख होने से पक्षी नहीं हो सकता उसके हौसले भी बुलंद होने चाहिए. इस लाइन को जोधपुर के मुकेश दाधीच ने साकार कर बताया है. मुकेश ने दिन में चाय बेची और रात में गार्ड की नौकरी की. इसके बाद उन्होंने मेहनत करके जूनियर इंजीनियर का पद हासिल किया.
Dream Success: घर चलाने के लिए बेची चाय
मुकेश जोधपुर के मदेरणा कॉलोनी में रहते हैं. उनके पिताजी चाय की छोटी सी दुकान चलाते हैं और घर की हालत ठीक नहीं होने के कारण वह अभी दुकान पर चाय बेचते हैं. मुकेश के पिताजी अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर बड़े मुकाम पर पहुंचाना चाहते थे. इसीलिए घर की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के बाद भी उन्हें पढ़ाते रहें.
थोड़े से बड़े होने पर मुकेश ने पिताजी का हाथ बटाना शुरू कर दिया और दुकान पर चाय बेचना शुरू कर दिया. लेकिन वह कुछ अच्छा करने के लिए चाय बेचने के साथ-साथ अच्छे से मेहनत भी कर रहे थे.
Dream Success: रात में की गार्ड की नौकरी
चाय बेचते समय जब भी मुकेश को समय मिलता वह किताब पढ़ने लग जाते थे. लेकिन किस्मत उनके साथ नहीं थी. घर का खर्च चलाने और खुद की पढ़ाई करने के लिए पैसों की कमी पड़ रही थी.
इसलिए दिन में चाय बेचने के बाद वह रात में नागोरी गेट के पास स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने लगे. इस दौरान वह गार्डरूम में बैठकर पढ़ाई करते थे. दिन-रात काम करने की वजह से वह ठीक से सो भी नहीं पाते.
Dream Success: रंग लाई मेहनत
लेकिन कई सारी मुसीबतों का सामना करते हुए उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी. आखिरकार उनकी मेहनत का फल उन्हें मिल ही गया. उनका सिलेक्शन पीडब्ल्यूडी में जूनियर इंजीनियर के पद पर हो गया. उनकी सफलता से परिवार बहुत खुश है. मुकेश दाधीच ने बताया कि सफलता पाने के लिए आपको निरंतर पढ़ाई, लगातार अभ्यास और अथक प्रयास की जरूरत है. सफलता पाने का कोई शॉर्टकट नहीं होता है.