आईपीएल में दिखा ‘धोनी रिव्यू सिस्टम’, दो बार अंपायर को माननी पड़ी अपनी गलती

भारतीय क्रिकेट का एक और सितारा अब आईपीएल में शायद ही अगले सत्र में खेलता हुआ दिखाई दे। लेकिन मौजूदा आईपीएल में वह कमाल का प्रदर्शन कर रहा है। बढ़ती उम्र के कारण भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के मौजूदा सत्र में खेलने के बाद टूर्नामेंट को अलविदा कह सकते हैं। लेकिन जब वह टूर्नामेंट को अलविदा कहेंगे तो इस टूर्नामेंट को निश्चित तौर पर उनकी कमी खलेगी।

क्योंकि, उनकी सूझबूझ के कारण ही उनकी टीम को कई बार मैदान में बड़ी सफलता मिलती है। इसी बीच अगर हम बात करें डीआरएस की तो डीआरएस इसकी मदद लेकर कई बार वहां अंपायर के फैसले को पलटने में भी कामयाब रहे हैं। धोनी जिस तरह से डीआरएस का इस्तेमाल करते हैं शायद ही कोई और कप्तान करता होगा।

दरअसल, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बीते दिन कोलकाता बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में कुछ ऐसी चीजें देखने को मिली जहां पर अपनी बल्लेबाजी के दौरान डीआरएस को उपयोग किया।

इसका फायदा भी उन्हें मिला और अंपायर को अपना फैसला पलटना पड़ा।सीएसके की टीम की खातिर धोनी आखिरी ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए। गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया ने उन्हें एक फुलटोस गेंद डाली। धोनी ने इस गेंद को पुल करने का प्रयास किया लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए।

अंपायर ने नहीं दी नो बॉल तो धोनी ने लिया डीआरएस का सहारा

जिस गेंद पर धोनी कैच आउट हुए उस गेंद को अंपायर ने नो बॉल नहीं माना। इसके बाद चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने तुरंत डीआरएस लेने की ठानी। इसके बाद डीआरएस से उन्होंने अंपायर के फैसले को पलट दिया। इस तरह से धोनी ने अंपायर के फैसले को एक बार फिर गलत साबित किया है।

फील्डिंग के दौरान भी धोनी का डीआरएस काम आया

जिस दौरान क्रीज पर केकेआर के बल्लेबाजी कर रहे थे उसी समय सीएसके की टीम फील्डिंग कर रही थी और धोनी ने 9 बॉल पर यू लेकर अपने निर्णय को सही साबित किया। जिस दौरान डेविड विसे क्रीज पर थे और गेंदबाजी का जिम्मा तुषार पांडे के कंधों पर था।तुषार देशपांडे ने डेविड के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की और अंपायर ने आउट देने से मना कर दिया लेकिन धोनी ने डीआरएस लेने का निर्णय लिया और उनके द्वारा लिया गया है डीआरएस उनकी टीम के पक्ष में गया। ऐसे में एक बार फिर अंपायर बगले झांकने को मजबूर हुए।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *