लग्जरी कारों के शौकीन हैं माही, गैराज में मौजूद हैं एक से बढ़कर एक कार

 भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का कार और मोटरसाइकिल्स का शौक सबसे किसी छिपा नहीं है. उनके वाहनों के कलेक्शन में कई कारें और मोटरसाइकिल्स मौजूद हैं. अब इस कलेक्शन में उन्होंने एक और कार को शामिल कर लिया है.

एक रिपोर्ट के अनुसार पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक नई इलेक्ट्रिक कार Kia EV6 को खरीदा है. इस कार के साथ उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. यह उनकी पहली इलेक्ट्रिक कार है. यह कार एक बार चार्ज करने पर 700 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है. 

दोस्तों के साथ घूमते दिखे धोनी

इस नई कार पर टेम्परेरी रजिस्ट्रेशन नंबर दिखाई दे रहा है. भारत में यह कार कंपनी ने सीबीयू रूट के जरिए आयात करती है, जिसकी अब तक सिर्फ 200 यूनिट्स आई हैं, जिसमें से सभी की बिक्री हो चुकी है. इस कार की और यूनिट्स को जल्द ही देश में आयात किया जाएगा. 

Kia की इस इलेक्ट्रिक कार के दो वेरिएंट्स बाजार में उपलब्ध हैं. एक वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 59.95 लाख रुपए है, जिसमें टू-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन को फ्रंट-माउंटेड सिंगल मोटर के साथ दिया गया है. यह मोटर 229 PS की पॉवर और 350 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है.

जबकि दूसरे वैरिएंट में ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम लगा हुआ है. इसका मोटर 325 PS की पॉवर और 605 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 64.95 लाख रुपये है.

कितनी देर में होती है चार्ज?

Kia EV6 में एक 77.4 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिसको एक बार चार्ज करके 708 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. दिया गया है. इस कार को 350kW के DC फास्ट चार्जर से 10-80% तक चार्ज होने में मात्र 18 मिनट का समय लगता है. इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी के पास कई और लग्जरी कारें भी हैं, जिसमें जीप ग्रैंड चेरोकी ट्रैकहॉक, लैंड रोवर, मर्सिडीज-बेंज GLE, ऑडी क्यू 7 जैसी कारें शामिल हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *