धोनी की सेना की प्लेऑफ पर नज़र, एक बार फिर से इतिहास रचने के करीब माही

आईपीएल का 16वां सीजन इन दिनों भारत में खेला जा रहा है. लीग में अब तक आधे से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं. आईपीएल में हर साल की तरह इस बार भी धोनी की सेना का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है, धोनी की कप्तानी में चेन्नई एक बार फिर से ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमा सकती है, फिलहाल हार्दिक पांड्या की गुजरात टॉप पर है वहीं RCB भी अपने बेहतरीन फॉर्म में चल रही है

गुजरात टाइटंस

पिछले सीजन की विजेता गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) इस बार भी शानदार लय में नजर आ रही है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम ने अब तक 9 मैच खेले हैं और 6 में जीत प्राप्त की है। 12 अंकों के साथ गुजरात अंक तालिका में टॉप पर है।

गुजरात को अभी लीग स्टेज में 5 और मैच खेलने हैं. ऐसे में अगर टीम 2 से 3 मैच भी जीतती है तो वह प्लेऑफ में जगह बना सकती है. सलामी बल्लेबाज गिल से लेकर तेज गेंदबाज शमी और राशिद खान बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स

चार बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) पिछले सीजन के शर्मनाक प्रदर्शन को भुलाकर इस बार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. माही की कप्तानी वाली टीम ने अब तक 10 मैच खेले हैं और 5 में जीत प्राप्त की है. 11 अंको के साथ टीम पॉइंट टेबल में तीसरे पायदान पर है.

1-2 खिलाड़ियों को छोड़कर टीम के सभी प्लेयर शानदार फॉर्म में हैं. ऋतुराज और कॉनवे जहां चेन्नई को मजबूत शुरुआत दिला रहे हैं तो वहीं अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे और खुद कप्तान धोनी मिडिल ऑर्डर को मजबूती प्रदान कर रहे हैं.

दीपक चाहर की वापसी से टीम की गेंदबाजी को और धार मिली है. जडेजा, मोईन और तीक्षणा स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूती प्रदान कर रहे हैं. CSK के प्रदर्शन को देखते हुए लग रहा है कि टीम 5वें खिताब को अपने नाम कर सकती है.

मुंबई इंडियंस

5 बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) शुरुआती हार के बाद एक बार फिर पटरी पर वापस लौट आई है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने अब तक 9 मैच खेले हैं और 5 में जीत प्राप्त की है.

10 अंकों के साथ MI पॉइंट टेबल में छठे पायदान पर है. सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की फॉर्म में वापसी हुई है. इससे मुंबई की काफी मजबूती मिली है. वहीं तिलक वर्मा, कैमरून ग्रीन और टिम डेविड का बल्ला भी चल रहा है. ऐसे में टीम प्लेऑफ में जगह बना सकती है.हालांकि कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज की फॉर्म मुंबई के लिए चिंताजनक है. 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

आरसीबी (Royal Challengers Bangalore) इस सीजन खिताब का सूखा खत्म कर सकती है। टीम ने अब तक 9 मैच खेले हैं और 5 में जीत दर्ज की है. 10 अंकों के साथ फाफ की कप्तानी वाली टीम 5वें पायदान पर है.

सलामी बल्लेबाज फाफ डूप्लेसिस और विराट कोहली के प्रदर्शन को देखकर लग रहा है कि टीम प्लेऑफ में जगह बना सकती है. टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मैक्सवेल भी शानदार लय में नजर आ रहे हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *