मई में भी इस जगह का मौसम हुआ सुहाना, लू से फिलहाल मिलेगी राहत
राजधानी में इन दिनों मौसम पल-पल में बदल रहा है। रविवार सुबह आकाश साफ रहा। बाद में हल्के बादल छाए और फिर दोपहर में तेज धूप भी निकली। इससे पिछले दिन के मुकाबले अधिकतम तापमान में 2.3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई।
इसके बाद शाम को मौसम ने फिर करवट बदली शाम तक तेज हवा और गरज के साथ कई इलाकों में हल्की बारिश हुई।
रात में भी कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है। इसलिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर दिया।
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को आकाश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चल सकती है। अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार से आकाश साफ हो जाएगा और गर्मी थोड़ी बढ़ेगी। 12 मई तो अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है। मौसम विभाग के क्षेत्रीय निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि कुछ दिनों बाद फिर पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से 13 मई को कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इस वजह से बार अभी लू से राहत रहेगी।
मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है। न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है। पालम, नजफगढ़, नरेला सहित दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई।