दिल्ली की हवा साफ, अब खुलकर लीजिए सांस, मानसून से पहले बदल गई दिल्ली की हवा

मौसम की मेहरबानी से तापमान ही नहीं गिरा, हवा भी मानसून से पहले ही साफ हो गई है। देश के अधिकांश हिस्सों में हाल फिलहाल लोग खूब खुलकर सांस ले पा रहे हैं।

इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दो दिनों से दिल्ली एनसीआर सहित देश के 190 से अधिक शहरों का एक्यूआई ‘संतोषजनक’ या ‘मध्यम’ श्रेणी में चल रहा है। दो तीन दिन और यह राहत बने रहने की संभावना है।

गौरतलब है कि अप्रैल के आखिर और मई की शुरुआत में आमतौर पर तेज गर्मी पड़ती है, भीषण लू चलती है और शुष्क मौसम होने के चलते धूल भी उड़ती रहती है, लेकिन मौसम की मेहरबानी से इस समय भी लोग न केवल ठंडक का एहसास कर रहे हैं, बल्कि मानसून से पहले ही एकदम साफ हवा में सांस भी ले पा रहे हैं। दमा, अस्थमा और सांस के रोगियों को भी इस समय खासी राहत मिल रही है।

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा मंगलवार को 200 शहरों का एयर क्वालिटी बुलेटिन जारी किया गया। इनमें से 192 शहरों की हवा या तो ‘संतोषजनक’ या ‘मध्यम’ श्रेणी में थी।

सोमवार को भी कमोबेश यही स्थिति थी। केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अधीन वायु गुणवत्ता निगरानी एजेंसी सफर इंडिया का पूर्वानुमान है कि अगले कई दिन वायु प्रदूषण से यह निजात मिलती रहेगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *