चेन्नई से राजस्थान ने छीना नंबर-1 का खिताब, 32 रन से चेन्नई की हार

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रन से हराकर इस सीज़न में धोनी की टीम पर दूसरी बार जीत दर्ज की है.

इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम पॉइंट टेबल में पहले पायदान पर काबिज हो गई है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहले पायदान से लुढ़क कर अब तीसरे स्थान पर आ गई है.

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 202 रन बनाए, जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 170 रन ही बना सकी.

203 रनों के लक्ष्य के जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बहुत धीमी रही. शुरुआती 22 गेंदों में केवल 15 रन बने. हालांकि चौथे ओवर की आख़िरी दो गेंदों पर चौका और छक्का जड़ कर ऋतुराज गायकवाड़ ने बन रहे दबाव को कुछ कम किया.

गायकवाड़ ने 29 गेंदों पर 47 रन बनाए. अगले ही ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स को डबल झटका दिया.

उन्होंने पहले अजिंक्य रहाणे और फिर एक गेंद बाद ही अंबाति रायुडू को चलता किया. 11 ओवर ख़त्म होने तक चेन्नई का स्कोर चार विकेट पर 73 रन था.

200 के स्ट्राइक रेट से दुबे-मोइन की साझेदारी

यहां से मोइन अली और शिवम दुबे ने चौके छक्के लगाने शुरू किए और रन गति को कुछ तेज़ी दी.

13वें ओवर की आख़िरी दो गेंदों पर मोइन अली ने छक्का और फिर चौका लगाया तो अगले ओवर की पहली दो गेंदों पर शिवम दुबे ने अश्विन को लगातार दो छक्के लगाए.

दोनों ने केवल 25 गेंदों पर अर्धशतकीय साझेदारी निभाई.

मोइन और दुबे ने पांचवे विकेट के लिए 200 के स्ट्राइक रेट से अभी अपनी अर्धशतकीय साझेदारी निभाई ही थी कि एडम जैम्पा ने चेन्नई सुपर किंग्स को एक और झटका दिया.

मोइन ने आउट होने से पहले 12 गेंदों पर 23 रन बनाए.

शिवम दुबे ने बनाई फ़िफ़्टी

इसके बाद पिच पर जडेजा आए लेकिन राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज़ों ने उन्हें अपने हाथ खोलने का मौक़ा नहीं दिया.

इस बीच शिवम दुबे ने केवल 29 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन आख़िरी ओवर में जीत के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रन चाहिए थे और रन बने केवल चार.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *