200 रन बनाकर इस मैदान में पहली बार हारी चेन्नई, आख़िरी गेंद पर पंजाब ने छीनी जीत
पंजाब किंग्स ने आईपीएल के 999वें मुक़ाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) पर रोमांचक जीत हासिल की. पंजाब किंग्स ने आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल करते हुए सीएसके को चार विकेट से मात दी.
पंजाब की टीम की ये टूर्नामेंट में पांचवीं जीत है और उनके खाते में अब 10 अंक दर्ज हो गए हैं. चेन्नई के खाते में भी 10 अंक हैं. महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई टीम चौथे और शिखर धवन की पंजाब टीम पांचवें नंबर पर है.
ये पहला मौका है जब किसी टीम ने चेन्नई के मैदान पर 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की है. पंजाब की टीम ने आखिरी पांच ओवरों में 72 रन बनाकर मैच का रुख पलट दिया.
201 रन का पीछा कर रही पंजाब किंग्स टीम को आखिरी ओवर में नौ रन की ज़रूरत थी. आखिरी ओवर डाल रहे थे मथीशा पथिराना.
ओवर की पहली पांच गेंदों पर छह रन बने. आखिरी गेंद पर तीन रन की ज़रूरत थी. स्ट्राइक पर थे सिकंदर रज़ा.
पथिराना ने धीमी गेंद डाली जिसे सिकंदर रज़ा ने डीप फाइन लेग की तरफ खेला और दौड़कर तीन रन ले लिए. रज़ा सात गेंद में 13 रन बनाकर नाबाद रहे. शाहरुख ख़ान ने तीन गेंद पर नाबाद दो रन बनाए.
पंजाब के ओपनर प्रभसिमरन सिंह टीम के टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने 42 रन बनाए.
इसके पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनी.
डेवोन कॉनवे के नाबाद 92 रन की मदद से चेन्नई ने 20 ओवर में चार विकेट पर 200 रन बनाए.
कॉनवे ने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर चेन्नई को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने 9.4 ओवर में पहले विकेट के लिए 86 रन से जोड़े. गायकवाड़ 37 रन बनाकर सिकंदर रज़ा का शिकार बने.
तीसरे नंबर पर आए शिवम दुबे ने 17 गेंद पर 28 रन बनाए. मोइन अली (10 रन) और रवींद्र जडेजा (12 रन) कुछ खास नहीं कर सके.
लेकिन सिर्फ़ चार गेंदों का सामना करने वाले कप्तान धोनी ने बल्ले से धमाका किया और नाबाद 13 रन बनाए.
उन्होंने आखिरी दो गेंदों पर सैम करन को दो छक्के लगाए और अपनी टीम को 200 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया.