बिना पूँजी के Business (A small idea, can change your life )

Business Lesson in

Hindi

बेरोजगारी देश में बिमारी की तरह फैली हुई हैं. अब इसके पीछे की वजह क्या हैं ? इसको किसी अन्य पाँस्ट के माध्यम से समझेगें.  आप यदि बेरोजगार है और आपके पास इतनी रकम नहीं, कि आप कोई खुद का व्यवसाय खोल सकें. तो आपको परेशान होनें की आवश्यकता नहीं हैं.
आप इस पाँस्ट के माध्यम से बहुत कम इनवेस्ट करके अच्छा खासा काम शुरू कर सकतें हैं.
आप पाँस्ट को पूरा और ध्यान से पढ़े. जहाँ समस्या होती हैं. वहीं व्यवसाय की सभांवनाएँ बढ़ती हैं.
आपके शहर गाँव जहाँ भी आप रहतें हैं. वहाँ लोग कभी न कभी यात्रा की प्लानिग जरूर करतें होगें. लेकिन यात्रा के लिए लोगों को खुद ही सारी प्लानिग करनी पड़ती हैं. बहुत से लोग अपने जाँब या व्यवसाय के चलतें इतना समय नहीं निकाल पातें कि अपने परिवार या माता-पिता को कहीं घुमा सकें.ऐसे मेॆ आप अपने व्यवसाय की नीव रख सकतें हैं.
आपको पाँच सौ रूपयें में दो हजार टेम्पलेट छपवानें होगें. जिस पर आपकी यात्रा कहाँ से शुरू होगी और कहाँ खत्म होगी तथा यात्रा की दिनांक आपकी टेम्पलेट वितरित होने के लगभग दस दिन बाद होगी.
इतने दिनो में आप लोगों को जुटानें का काम कर सकतें हैं. आप यात्रा का भाड़ा लिखेगें. जहाँ ठहरेगें वहाँ होटल को किसी भी होटल बेवसाइट पर जाकर कम बजट में बुक करा लें और जो भी सुविधाएं वहाँ होटल मे मिलनें वाली हैं उनकों भी टेम्पलेट पर नोट करें. ताकि किसी ग्राहक को बाद में आपत्ती न हो.
आप एक फोटोग्राफर को भी अरेंज कर सकतें हैं जिससें लोगों को मेमोरीवल मूवमेंट याद रहें.
मान लीजिए, आपने एक बस बुक की जिसका दिल्ली से हरिद्वार तक आने जाने का किराया 80,000/- Rs. हैं. जिसमें 50 लोगों के बैठनें की सुविधा हैं.
आपने एक रात के लिए होटल बुक किया. जिसमें डिनर तथा सुबह का नास्ता भी शामिल हैं. आपसे इस सेवा के 2000 हजार प्रति व्यक्ति के हिसाब से एक लाख रूपये चार्ज कियें जातें हैं.
आप फोटोग्राफर को 10,000/- Rs. में अरेंज करतें हैं. जो प्रत्येक व्यक्ति को दो फोटो काँपी निकाल के देगा.
कुल खर्चा :- बस     – 80,000/- Rs.
                  होटल  – 1,00,000/- Rs.
            फोटोग्राफर – 10,000/-  Rs.
                     Total – 1,90,000/- Rs.
आप एक व्यक्ति से 4000 से 4500 रूपये प्रति व्यक्ति से ले सकते हैं. इस प्रकार से आपके एक ट्रिप पर दस से पन्द्रह हजार की बचत हो सकती हैं. यदि आपने महिनें में तीन ट्रीप भी निकाली तो आपके महिने के 40 हजार से 50 हजार आराम से कमा सकतें हैं.
                            जोखिम
हाँ ! इसमें जोखिम भी हैं जैसे आपके टारगेट के मुताबिक ग्राहक न मिल पाना या लास्ट समय में किसी यात्री का मना हो जाना. ऐसे में आपका नुकसान हो सकता हैं.
                नुकसान को कम करना
जब ऐसी स्थिति हो जाती हैं कि आपके यात्री कम पड़ जाते हैं तो ऐसे में आप किसी भी बस स्टाँप पर जाकर अपने पैसेंजर पूरे  कर सकतें हैं. इससे आपका नुकसान कम से कम या बिल्कुल नहीं होगा.
यात्रा के समय ध्यान देने वाली बातें :-
आपको विशेष तौर पर अपने यात्रियों का ध्यान रखना होगा. कोई भी छोटी से छोटी चीज को आप प्रत्येक व्यक्ति तक खुद पहुँचायें.
कई बार देखने में आता हैं कि जब तक यात्री पैसे नहीं  देते तब तक हम उनके साथ अच्छा व्यवहार करते हैं. लेकिन जैसे ही हमें पेमेंट मिल जाता हैं उसके बाद हम  अपना बर्ताव बदल लेते हैं.
नोट :- यह उदाहरण के तौर पर Figure हैं. आप इसमें अपनें हिसाब से कम ज्यादा कर सकतें हैं. हमारा उद्देश्य कम निवेश में अपने व्यवसाय को शुरू करने का विचार मात्र हैं. आप अपने आस-पास की वातारण को अच्छे से परख के शुरूआत करें. क्योकि अग्रेंजी में कहाँवत हैं No rick, no gain. इसलिए शुरूआत कर दीजिए.
उम्मीद करता हूँ कि आपको पांँस्ट जरूर पसंद आई होगी. आप अपनी राय कमेंट करके बता सकतें हैं और दोस्तों में शेयर करना ना भूलें.
यदि आपके पास कोई विचार हैं तो आप Merajazbaamail@gmail.com पर भेज सकतें हैं.
                                                             धन्यवाद

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *