महाराष्ट्र के भिवंडी में हादसा, तीन मंजिला इमारत गिरी, 15 लोग फंसे
महाराष्ट्र के भिवंडी में आज दोपहर एक तीन मंजिला इमारत गिर गई. यह हादसा भिवंडी के कैलासनगर (वालपाड़ा) स्थित वर्धमान कंपाउंड में हुआ. यहां पर अचानक दोपहर करीब 1.45 बजे एक तीन मंजिला इमारत गिर गई. जानकारी के मुताबिक, इमारत की दूसरी मंजिल पर 3 से 4 परिवार रहते थे.
वहीं इमारत की निचली मंजिल पर मजदूर काम कर रहे थे. इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद एनडीआरएफ की दो टीमें भिवंडी के लिए रवाना की गई हैं. साथ ही राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है.
भिवंडी के नर्पोली पुलिस स्टेशन के अधिकारी मदन वल्लाह ने बताया कि इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर एक फैक्ट्री थी. वहीं पहले और दूसरी मंजिल पर परिवार रहते थे. हादसे के वक्त परिवार के कुछ लोग काम पर गए थे.
हादसे के बाद नीचे काम कर रहे लोगों के फंसे होने को लेकर आशंका जताई जा रही है. हालांकि उन्होंने कहा कि अभी कितने लोग फंसे हैं, इस बारे में पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है. साथ ही उन्होंने बताया कि एक महिला और बच्चे को रेस्क्यू किया गया है.
आशंका जताई जा रही है कि इमारत के मलबे में करीब 15 लोग फंसे हो सकते हैं. फिलहाल 7 से 8 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. इनके अलावा कुछ और लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद दमकल और आपदा राहत टीम मौके पर पहुंची है.
साथ ही पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद हैं. पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके से मलबा हटाने और लोगों को बचाने के लिए अभियान चला रही हैं.