Bank Holiday: इस बार त्योहारों के कारण बैंक रहेगा 21 दिन बंद और शेयर बाजार 13 दिन क्लोज, यहां देखे छुट्टियों की लिस्ट और निपटा लें जरूरी काम

Bank Holiday: इस बार अक्टूबर महीने में कई सारे त्यौहार एक साथ आ रहे है. जैसे दशहरा, दिवाली, भैयादूज, छठ पूजा और गोवर्धन पूजा आदि. इस तरह कई सारी छुट्टियां आने से अक्टूबर महीने में बैंक 21 दिन बंद रहेंगे और शेयर बाजार भी 13 दिन बंद रहने वाला है. इन्हे साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल है.

Bank Holiday: 13 दिन रहेगा शेयर बाजार बंद

इस बार अक्टूबर में दशहरे के दिन 5 अक्टूबर को शेयर बाजार बंद रहेगा और दिवाली के दिन 24 अक्टूबर सोमवार को भी शेयर बाजार बंद रहेगा. लेकिन दिवाली के दिन शाम को मुहूर्त ट्रेंडिंग जरूर होगी. इसके अलावा 26 अक्टूबर को भी शेयर बाजार बंद रहेगा.

Bank Holiday

Bank Holiday: 21 दिन रहेंगे बैंक बंद

अक्टूबर महीने के लिए रिजर्व बैंक में छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस दिशा निर्देश के अनुसार विशेष राज्य के आधार पर कुछ क्षेत्रीय छुट्टियों के साथ सभी सार्वजनिक छुट्टियों पर भी बैंक बंद रहेंगे. क्षेत्रीय छुट्टियां सरकार तय करती है.

इसलिए ग्राहकों को बैंक में जाने से पहले अपने ब्रांच में क्या पता कर लेना चाहिए कि छुट्टी है या नहीं. अक्टूबर में इस बार 21 दिन की छुट्टी आने वाली है जिसकी शुरुआत 2 अक्टूबर को गांधी जयंती से होगी.

Bank Holiday

Bank Holiday: ये है अक्टूबर 2022 में आने वाली छुट्टियां

1 अक्टूबर – अर्धवार्षिक क्लोजिंग
2 अक्टूबर – गाँधी जयंती ( रविवार )
3 अक्टूबर – दुर्गा पूजा ( महाष्टमी)
4 अक्टूबर – दुर्गा पूजा /विजय दशमी/आयुधा पूजा/श्रीमंत शंकरदेव का जन्मोत्सव
5 अक्टूबर – दुर्गा पूजा/दशहरा/श्रीमंत शंकरदेव का जन्मोत्सव
6 अक्टूबर – दुर्गा पूजा (दशमी)
7 अक्टूबर – दुर्गा पूजा (दशमी)
8 अक्टूबर – दूसरा शनिवार (अवकाश) और मिलाद ए शरीफ (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन)
9 अक्टूबर – रविवार
13 अक्टूबर – करवा चौथ
14 अक्टूबर – ईद ए मिलाद उल नबी के बाद शुक्रवार
16 अक्टूबर – रविवार
18 अक्टूबर – कटि बिहू
22 अक्टूबर – चौथा शनिवार
23 अक्टूबर – रविवार
24 अक्टूबर – दीवावली (लक्ष्मी पूजन)/काली पूजा /नरक चतुर्दशी
25 अक्टूबर – लक्ष्मी पूजा/दीपावली /गोवर्धन पूजा
26 अक्टूबर – गोर्वधन पूजा/ विक्रम संवत नववर्ष दिवस/भाई दूज/ बाली प्रतिपदा/प्रवेश दिवस/लक्ष्मी पूजा
27 अक्टूबर – भाईदूज/चित्रगुप्त जयंती/दीपावली/लक्ष्मी पूजा/निंगोल चकुबा
30 अक्टूबर – रविवार
31 अक्टूबर – सरदार वल्बभभाई पटेल जयंती/सूर्य पश्ती डाला छठ (सुबह की अर्घ्य)/छठ पूजा

Bank Holiday: ऑनलाइन कर सकते है कोई भी काम

बैंकॉक 21 दिन की छुट्टी के समय बैंक बंद रहेंगे लेकिन ग्राहकों को ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग सेवा हमेशा मिलती रहेगी, जिससे वह कोई भी काम पूरा कर सकेंगे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *