पाक क्रिकेटर बाबर आज़म ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, बाल बाल बचा कोहली का रिकॉर्ड
विश्व क्रिकेट में आए दिन कोई ना कोई रिकॉर्ड बनता ही रहता है. इसी बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 12000 रनों का आंकड़ा छू लिया है और सबसे कम पारियों में ऐसा करने वाले वे एशिया के दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं.
बाबर भले ही इस रिकॉर्ड को बनाने के मामले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों से आगे निकल गए हों लेकिन वे भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) से आगे निकल पाए हैं. विराट अभी भी उनसे आगे हैं.
बाबर ने 12000 इंटरनेशनल 277 पारियों में पूर किए हैं तो वहीं विराट ने ये आंकड़ा 276 पारियों में हासिल किया था. बाबर ने इस मामले में क्रिकेट के भगवान यानि सचिन तेंदुलकर को तो पछाड़ दिया है. वे सचिन से कम पारियों में ऐसा करने वाले बल्लेबाज़ बने हैं.
वहीं अगर विश्व क्रिकेट की बात करें तो वेस्टइंडीज़ के पूर्व कप्तान विव रिचर्ड्स सबसे कम 255 पारियों में 12000 रन बनाने वाले विश्व के नंबर वन बल्लेबाज़ हैं.
एशिया में सबसे तेज़ 12000 रन
- विराट कोहली-276
- बाबर आज़म-277
- जावेद मिंयादाद-284
4.सचिन तेंदुलकर-288 - सुनील गावस्कर-289
विश्व में सबसे तेज़ 12000 रन
- विव रिचर्ड्स – 255
2.हाशिम आमला-264
3.स्टीव स्मिथ-269
4.जो रूट-275
5.विराट कोहली-277 - बाबर आज़म-277