फेरी लगाने वाले की बेटी के यूपी बोर्ड में आए 96% नंबर, प्रदेश में छठा स्थान

मंगलवार को यूपी बोर्ड इंटर का रिजल्ट का रिज़ल्ट आया,इस साल यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 75.52 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं. पिछले साल की तरह, इस साल भी छात्राओं का पासिंग पर्सेंट छात्रों से ज्यादा है. इस साल 69.34 पर्सेंट छात्रों ने परीक्षा पास की है, जबकि छात्राओं का पासिंग पर्सेंट 83 फीसदी है.

टॉप करने वालों में से एक हैं अनुराधा गुप्ता. अनुराधा ने 12वीं में 96 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश में छठा स्थान हासिल किया है. टॉपर्स की लिस्ट में शामिल होने के बाद पूरा परिवार खुश है.

पिता कपड़े की फेरी लगाते हैं

AT की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुराधा के पिता रामचंद्र कपड़े की फेरी लगाते हैं. इसी से परिवार का गुजारा होता है. उसके दो और भाई हैं. अनुराधा ने 500 में 482 अंक प्राप्त किए हैं. पिता रामचंद्र ने AT से बातचीत के दौरान कहा,

“मेरी बेटी ने कभी कोचिंग जॉइन नहीं किया, क्योंकि मैं इतने पैसे वाला नहीं हूं. लेकिन मैं बेटी की शिक्षा की हर ख्वाहिश पूरी करता था. सरकार के कारण हमारी बेटी बाहर पढ़ने निकल रही थी, रोजाना स्कूल जाकर पढ़ाई करती थी. और आज उसने परिवार का मान बढ़ाया है. हम आने वाले समय मे 100 परसेंट उसका साथ देंगे.”

IAS बनना चाहती हैं 

अनुराधा गुप्ता बांदा के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की स्टूडेंट हैं. अनुराधा ने बताया कि वो IAS बनना चाहती हैं. और देश के उन गरीबों की मदद करना चाहती हैं, जिनके पास पढ़ाई और खाने के लिए पैसे नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा, 

“मैंने गरीबी में पढ़ाई कर इस मुकाम को हासिल किया है. इसलिए IAS बनकर मुझे गरीब लोगों की मदद करनी है.”

अनुराधा ने बताया कि वो अपने रिजल्ट का श्रेय अपने मम्मी-पापा और टीचर्स को देती हैं, जिन्होंने उनको पढ़ाया लिखाया. उन्होंने आगे कहा,  

“मैं प्रदेश में छठवी रैंक लाकर खुश हूं. मैं स्टूडेंट्स को यह भी बताना चाहती हूं कि ज्यादा से ज्यादा कंटेंट पढ़े, जिससे आगे परीक्षा में परेशानी नहीं होगी. मैं बगैर कोचिंग के ज्यादा से ज्यादा कंटेंट पढ़कर परीक्षा में पास हुई हूं. मैं टारगेट को देखकर 8 से 10 घंटे पढ़ाई करती थी. मैं इस देश के लिए कुछ करना चाहती हूं. भ्रष्टाचार को दूर करना चाहती हूं.”

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *