Anupam Kher : कांधे पर नेत्रहीन मां को तीर्थ यात्रा करा रहे कैलाश गिरी ब्रह्मचारी की मदद को आगे आये अभिनेता अनुपम खेर, ट्वीटर पर किया पोस्ट

Anupam Kher : मशहूर अभिनेता अनुपम खेर न केवल अपनी शानदार अदाकारी के लिये बल्कि अपने दयालु विचारों के लिये भी जाने जाते हैं। इसका एक उदाहरण हाल ही में सामने आया है। हाल ही में अभिनेता अनुपन खेर की नजर कैलाश गिरि ब्रह्मचारी की एक तस्वीर पर पड़ी, जिसमें वह अपनी नेत्रहीन मां को अपने कंधों पर लेकर जा रहा है। यह बिल्कुल कलयुग के श्रवण कुमार जैसा है। यह तस्वीर देखने के बाद अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने एक ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है कि वे उस व्यक्ति की सहायता करना चाहते हैं और उनकी तीर्थ यात्राओं के लिए खर्च का वहन करना चाहते हैं।

फोटो में देखा जा सकता है कि कैलाश ने लंगोटी पहनी हुई है और बांस से बंधी दो टोकरियों को अपने कंधों पर लटकाया हुआ है। एक टोकरी में सामान रखा हुआ है, जबकि दूसरी टोकरी में कैलाश की मां बैठी हुई हैं। यह कैलाश गिरि ब्रह्मचारी हैं, जिन्हें समकालीन श्रवण कुमार भी कहा जा रहा है। अपनी मां की इच्छाओं को पूरा करने के लिए वह पिछले 20 वर्षों से अपनी 80 वर्षीय नेत्रहीन मां को अपने कंधों पर लेकर घुमा रहे हैं। वे अब तक भारत के विभिन्न मंदिरों के दर्शन कर चुके हैं।

Anupam Kher

Anupam Kher : कैलाश गिरी ब्रह्मचारी की फोटो को ट्वीट किया

दिग्गज अभिनेता ने कैलाश गिरी ब्रह्मचारी की फोटो को ट्वीट किया और लिखा: ‘तस्वीर में डिस्क्रिप्शन काफी है और बेहद विनम्र भी! प्रार्थना करो यह सच है। इसलिए, अगर किसी को इस आदमी का ठिकाना मिल जाए, तो कृपया हमें बताएं। अनुपम केयर्स जीवन भर देश में किसी भी तीर्थयात्रा के लिए अपनी मां के साथ अपनी सभी यात्राओं को प्रायोजित करने के लिए सम्मानित होंगे।’

अनुपम खेर (Anupam Kher) के इस पोस्ट ने सम्मान के साथ-साथ लोगों के दिल भी जीते। एक व्यक्ति ने कहा, ‘ऐसी करुणा के लिए आप सज्जनों का आभारी हूं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आपको सलाम श्रीमान खेर, आपकी दयालुता की बहुत सराहना की जाती है।’ एक यूजर ने लिखा, ‘आप न सिर्फ सही जगहों पर आवाज उठाते हैं, बल्कि पहल करने के साथ-साथ अपनी काबिलियत साबित करते हैं।’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *