आनंद महिंद्रा ने इस ट्वीट को देखकर कही दिल छू देने वाली बात, नई एसयूवी कार खरीद कर बोला पिता चेहरे पर बेटी की खुशी तो देखो
हर किसी इंसान का सपना होता है कि उसकी जिंदगी मैं बहुत सी खुशियां आए और भगवान उसके दिन अच्छे से गुजरे, उसके पास रहने के लिए घर हो, खाने के लिए खाना, घूमने के लिए एक अच्छी गाड़ी भी हो। लेकिन हर इंसान जानता है कि इन सभी चीजों को हासिल करने के लिए बहुत कड़ी मेहनत करनी पड़ती है तभी जाकर इंसान इन सभी चीजों के सुख सुविधाओं को पाने में कामयाब होता है.
आनंद महिंद्रा को किया टैग
अभी हाल ही में एक शख्स ने SUV कार खरीदी है जो सोशल मीडिया पर देश के मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा को टैग करते हुए उसने फोटो को शेयर किया है। इस फोटो को देखकर आनंद महिंद्रा भी बहुत खुश हो गए। उन्होंने इस शख्स की तस्वीर को देखते हुए दिल छू लेने वाली बात भी कह दी…
एक ट्वीट में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ने महिंद्रा कंपनी की SUV XUV7OO AX7L कार को खरीदा है यह ट्विटर अकाउंट @srikanth9006 के नाम से है इस अकाउंट से 2 तस्वीरों को शेयर किया गया है एक पिक्चर में तो गाड़ी की फोटो है और दूसरी पिक्चर में सेक्स की बेटी दिखाई दे रही है इस तस्वीर के कैप्टन में उसने लिखा है मैंने यह कार बहुत मेहनत से खरीदी है मेरी बेटी बहुत खुश है इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए आनंद महिंद्रा ने भी लिखा है आप अपनी बेटी से कहो उसने मेरा दिन बना दिया है।
Also Read : एक और भारतीय को मिली दुनिया की इस मशहूर कंपनी की कमान, आनंद महिंद्रा ने कहा इंडियन CEO की लहर!