Actor Sanjay Mishra : कभी इंडस्ट्री छोड़ ढाबे में बर्तन धोने का काम करने लगे थे मशहूर अभिनेता संजय मिश्रा, रोहित शेट्टी ने करायी वापसी
Actor Sanjay Mishra : कहते हैं किस्मत बदलते देर नहीं लगती। अक्सर देखा जाता है कि सफलता की चोटी पर बैठा इंसान एकदम से नीचे गिर जाता है, तो कई बार जिंदगी की मुश्किलों में घिरा व्यक्ति कामयाबी के शिखर पर पहुंच जाता है। कुछ ऐसी ही कहानी है मशहूर बॉलिवुड अभिनेता संजय मिश्रा की।
बॉलिवुड के दिग्गज कलाकार संजय मिश्रा (Actor Sanjay Mishra) ने अपने किरादरों से फैन्स के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है। संजय हर तरह के किरदार निभा चुके हैं, लेकिन उन्हें खास तौर पर कॉमिडी फिल्मों में ज्यादा पसंद किया गया है। उन्होंने अपने करियर में गोलमाल, वेलकम, धमाल, ऑल द बेस्ट और फंस गए रे ओबामा जैसी सुपरहिट कॉमिडी फिल्मों में अपने अभिनय का जोहर दिखाया है।
Actor Sanjay Mishra : निजी जिंदगी में काफी परेशान थे
आज भले ही संजय एक जाने-माने ऐक्टर हैं, लेकिन ऐसे कुछ ही लोग हैं, जिन्हें पता है कि एक बार संजय मिश्रा ने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने का मन बना लिया था। मीडिया से बात करते हुए संजय मिश्रा ने कहा था कि एक समय पर वह निजी जिंदगी में काफी परेशान थे। इस कारण उन्होंने अपना प्रोफेशन बदलने के बारे में भी विचार किया था। संजय ने बताया कि वह काफी बीमार थे और उसी समय उनके पिता का भी निधन हो गया था। इसके बाद संजय मुंबई छोड़कर ऋषिकेश चले गए।
ऋषिकेश में संजय एक ढाबे में ऑमलेट बनाते थे और झूठे बर्तन धोया करते थे। इसके लिए उन्हें केवल 150 रुपये मिलते थे। ढाबे पर लोग उन्हें पहचान भी जाते थे, क्योंकि तब तक संजय ‘गोलमाल’ जैसी पॉप्युलर फिल्मों में काम कर चुके थे। इसके बाद संजय के पास रोहित शेट्टी की फिल्म ‘ऑल द बेस्ट’ का ऑफर आया और वह वापस फिल्मों में काम करने लगे।
ज्ञात हो कि 1963 में जन्मे संजय मिश्रा (Actor Sanjay Mishra) ने बीएचयू से पढ़ाई करने के बाद नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ऐक्टिंग में ग्रेजुएशन किया है। 1991 से अभिनय कर रहे संजय मिश्रा ने टीवी सीरियल ‘ऑफिस ऑफिस’ में शुक्ला के किरदार से घर-घर में अपनी पहचान बना ली थी।