15 साल बाद आमिर ला रहे हैं गजनी 2, लौट रहा है संजय सिंघानिया, फिर मिलेगा एक्शन, रोमांस का भरपूर डोज
करीब डेढ़ दशक पहले बॉलीवुड में एक फिल्म ने जमकर धमाल काटा था, वो फिल्म थी बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान की, फिल्म का नाम था गजनी, इस फिल्म मे एक्शन, रोमांस , एक्टिंग हर चीज़ परफेक्ट थी. फिल्म में आमिर का नाम था संजय सिंघानिया, जिसकी प्रेम कहानी हर एक के दिलो दिमाग में बसी है.
आमिर खान और आसिन ने दमदार एक्टिंग से इन किरदारों में जान फूंक दी थी। अब इतने साल बाद संजय एक बार फिर स्क्रीन पर लौट रहा है। जी हां। आमिर खान ‘गजनी’ के सीक्वल यानी ‘गजनी 2’ की प्लानिंग कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने साउथ का रुख किया है और ‘पुष्पा’ स्टार अल्लू अर्जुन के पापा अल्लू अरविंद से बात की है।
‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप होने के बाद आमिर खान ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। हालांकि, उन्होंने पिछले साल अनाउंस किया था कि वो आरएस प्रसन्ना की मूवी ‘चैंपियंस’ प्रोड्यूस कर रहे हैं। अब नई रिपोर्ट्स आ रही हैं कि वो साल 2008 में रिलीज हुई एक्शन-थ्रिलर मूवी ‘गजनी’ के सीक्वल की प्लानिंग कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि इसको लेकर आमिर लगातार हैदराबाद जा रहे हैं और लंबे समय से इस प्रोजेक्ट को लेकर प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद से बातचीत कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स में बताया गया कि पिछले हफ्ते भी आमिर खान ने अल्लू अरविंद से मुलाकात की थी। दोनों ने कई प्रोजेक्ट के आइडिया को लेकर डिस्कशन किया था। दोनों साथ में काम करने के लिए एक्साइटेड हैं। हालांकि, ये सिर्फ एक बातचीत है। अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है। फिर भी कहा जा रहा है कि दोनों ही संजय सिंघानिया की कहानी को आगे लेकर जाना चाहते हैं और कुछ महीनों में स्क्रिप्ट फाइनल कर लेंगे। फिलहाल सब कुछ सीक्रेट रखा गया है।