ओह तेरी, 12 लाख खर्च कर इंसान से कुत्ता बन गया शख्स, बचपन से था कुत्ता बनने का सपना
अमीरों के शौक के बारे में तो आपको पता ही है, कोई लड़का से लड़की बन रहा या कोई समलैंगिक विवाह कर रहा, कोई किसी पे प्यार में बेपनाह दौलत लुटा रहा , कुछ लोग करोड़ों रुपये खर्च कर आलीशान बंगला खरीद लेते हैं तो कभी करोड़ों की गाड़ियां खरीद कर लोगों को चौंका देते हैं. वहीं, दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनके शौक थोड़े अजीबोगरीब होते हैं. जो कहानी हम आपको बताने जा रहे, वो आपको हैरान कर देगी, एक शख्स अपने शौक के लिए आदमी से कुत्ता बन गया
आजकल ऐसा ही एक अजीबोगरीब शौक वाला शख्स चर्चा में है, जिसने लाखों रुपये खर्च कर कुछ ऐसा काम किया है, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है.
दरअसल, शख्स को बचपन से ही कुत्ते जैसा दिखने का शौक था, ऐसे में जब वो बड़ा हुआ तो उसने अपने अजीबोगरीब शौक को हकीकत में बदलने का फैसला किया और इसपर उसने पानी की तरह पैसा बहा दिया. शख्स का नाम टोको बताया जा रहा है, जो जापान का रहने वाला है.
बचपन से था कुत्ता बनने का सपना
DM की रिपोर्ट के मुताबिक, टोको को चार पैरों वाला जानवर बनना था. इसके लिए उसने जानवर की तरह दिखने वाला एक कॉस्ट्यूम बनवाया और उसे पहन लिया.
ये कॉस्ट्यूम पहन कर वो अपने पसंदीदा नस्ल के कुत्ते जैसा दिखने लगा. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस कॉस्ट्यूम को बनवाने में टोको ने 1-2 लाख नहीं बल्कि पूरे 12 हजार पाउंड यानी 12 लाख रुपये से भी अधिक खर्च किए हैं.
अब कुत्ते की तरह खाता है खाना
टोको ने अपना एक यूट्यूब चैनल भी बनवाया हुआ है, जहां वो अपनी अजीबोगरीब हरकतों वाले वीडियोज अक्सर शेयर करते रहते हैं. कभी वह कुत्तों की तरह खेलते हुए दिखाई देते हैं तो कभी उनकी तरह खाते नजर आते हैं. हालांकि वो अपने इस रूप में कभी घर से बाहर नहीं निकलते हैं, क्योंकि उन्हें डर लगता है.
टोको कहते हैं कि उन्हें कुत्तों की तरह हरकतें करने और पिंजरे में रहने में मजा आता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टोको ने कुत्ते वाली जो अपनी कॉस्ट्यूम बनवाई है, उसे बनाने में 40 दिन लगे हैं. इस कॉस्ट्यूम को जेपेट (Zeppet) नाम की कंपनी ने बनाया है.