10 Business Ideas For Woman in Hindi
दोस्तों, पूरे विश्व भर में 8 march को Woman day मनाया जाता है. हमारे देश की नारी को बेचारी बना दिया गया है. नारी भी बन सकती है व्यापारी…यह बात महिलाओं को अपने ऊपर आजमानी होगी. ज्यादातर महिलायें Bpo (call center), maid, Nurse, Cook, Teaching, Beautician, Receptionist से ज्यादा सोचती ही नहीं हैं.
50% से अधिक महिलाओं की Population हमारे देश में हैं लेकिन बात पैसा और पाँवर की जाये तो केवल 10% income और 1% property महिलाओं पर है. आप अंदाजा लगा सकते है कि पूरे संसार के मानव का आधार महिलाएँ होने बावजूद अधिकार के नाम पर कुछ भी नहीं हैं.
50% से अधिक महिलाएँ Delivery होने के बाद काम पर ही नहीं लौटती.
“आप नारी हैं !
बेचारी नहीं,
नारी भी बन सकती है व्यापारी.”
10 जबरदस्त business ideas जिनके दम पर नारी भी बन सकती हैं व्यापारी.
हमारे देश में Same education होने का बावजूद महिलाओं को काम पर आसानी से नहीं रखतें. क्योंकि बहुत से लोगों को लगता हैं कि Safety consern है. हो सकता है कि Family की Responsbility में काम न कर पायें. Time की Flexibility नहीं दे पायेगी. ज्यादा देर तक रूकेगी नहीं.
वहीं महिला जब घर पर होती हैं तो सारा काम करती है वह अपने घर की CEO होती है. वह अकेले ही Finance, Accounting, Budgeting, Taxation, Purchasing, HR (human resorce).
सारा Management अकेले देखती है क्योकि नारी है, बेचारी नहीं.
“मैं भी छू सकती हूँ आकाश, बस मुझे हैं मौके की तलाश.”
आप Traditional business तो कर सकती है जैसे कि :-
Home tution
Dance/music class
Hair styling
Beauty parlour
Boutique at home
Hobby classes
Cooking
Mahndi
Make-up
Stuff-toy making
Hair styling
Embroidery
मगर आपकी Time for family, Save money, High prodectivity, Travel expenses, Distraction, Flexible timing, Safety&security घरेलू महिलाओं के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है. लेकिन ऐसे भी काम है जो महिलायें Work from home करके फायदें ले सकती हैं. तो आइयें जानते है.
1- Creativity
यदि आपके पास कोई भी Creativity हैं तो आप बहुत अच्छा मुकाम हासिल कर सकती है.
जैसे :-
Drawing
Dancing
Craft
Artistic
Flair
Designer
Home made candle
Paper bag
Hand bag
Jewellery
Soap
Illustrator
Graphic designer
Infographic
E-commerce
आप अपने Tailent को
Online लेकर जा सकती हैं.
आपको कोई भी Shop, factory लगाने की जरूरत नहीं. 100% Customer तक पहुँच हो सकती है. Timing की कोई पाबंदी नहीं रहती. आप जब चाहे, जहाँ से चाहें काम कर सकती हैं.
Payment की भी Security रहती हैं. इसके लिए बहुत सी Online e-commerce site मौजूद हैं. जहाँ से आप अपना Business Start कर सकती हैं. जैसे :-
Amazon
Flipkart
Snap deal
Lime road
Craft villa
Big basket
Alibaba
Grofers
All india bazaar
Sale bhai
Voonik
E Bay
paytem mall
Naaptol
Yep me
Yebhi
आप पढ़ रहे हैं : 10 Business Ideas For Woman in Hindi
2- Cooking & Baking
Cake Baking
Tiffin service
Chocolate making
Tiffen service थोड़ी अलग तरह का काम है. जब आपके बच्चे स्कूल चले गयें. आपके पति आँफिस चले गयें. अब आप खाना बनाकर अपनी Service दे सकती हैं.
आप Food creater बन सकती हैं जिसमें अलग तरह का व्यंजन बनाये. जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करें या फिर आप Meal planner बन सकती हैं.
आप एक ग्रुप बनाकर Meal planning, diffrent menu, Diet chart बनाकर दे सकती हैं.
3- child care service ( बच्चे की देख-रेख )
आप शहर की Posh colony के पास रहती हैं तो आप अपने आस-पास के घरो के बच्चों के लिए Child care service देकर अपने business की अच्छी शुरूआत कर सकती हैं.
4- Pet sitter ( घरेलू जानवर की देख-रेख )
यदि आपको जानवर पसंद हैं. इसमे आपको Additional infrastructure तो चाहिए नहीं. आपके पास पहले से दो कुत्ते थे आपने एक और जानवर Per hours के हिसाब से देख-रेख में रख लिया.
5- Reading & writting ( पढ़ना-लिखना )
यदि आपको पढ़ने-लिखने का शौक है तो Online लिखकर अपना शौक पूरा कर सकती हैं या फिर आप अपने हिसाब से निम्न कार्य चुन सकती हैं.
Auther
Proofreader
Blogger
Researcher
Content writer
Instructional Designer
Marketing Content
Copywriter
Orm moderator (online reputation management)
आप Facebook पेज या ग्रुप को handle कर सकती हैं. Articles लिख सकती हैं. उस पर आप अपना Feedback दे सकती हैं. Reviews पढ़ सकती हैं. You tube comments, Reply negative comments, Delete unwanted comments की देख-भाल कर सकती हैं.
Forain langugae आती हैं तो Translator बन सकती हो. यदि Typing अच्छी हैं तो Transcription कर सकती हैं. आप Lawyer, Doctor, chartered accountant इनके लिए आप Online अपनी service दे सकती हैं.
6- Consultant/advisor ( सलहाकार )
आप सलाहकार बनकर Per day, Per hours, Retainership, Per advice, Commission 10 to 15%
और भी बहुत सारी Consultant advice दें सकती हैं. जैसे :- Dieting, Career, HR, E-commerce, SEO, Social media, Fitness, Image, Skin care, Pet care, Marketing, Sales, Fund raisong, Organic farming आदि के बारे में सलाह देकर अपने business की शुरूआत कर सकती हैं.
आप इन बेवसाइट पर जाकर Consultant advisor बन सकती हैं.
Envision
Presto experts
Quick consult
Rumble talk
Growthfluence
Task virtual
Code mentor
आप पढ़ रहे हैं : 10 Business Ideas For Woman in Hindi
7- party planner
किसी भी पार्टी में Vendor management का काम देख सकती हैं. marriage party, Reception party, Home function, Superannuation party बच्चो के लिए Activity, Mahndi, Games, Foods, Decoration, Cake की डिजाइनिग का काम संभाल सकती हैं.
8- Gift guide (उपहार मार्गदर्शक)
आज-कल प्रत्येक व्यक्ति जब किसी खास को कुछ देना चाहता है तो कुछ स्पेशल और Magic feel कराना चाहता हैं. लेकिन किसी के पास इतना समय नहीं हैं कि वह Gift के बारे में Plan कर सकें. इसलिए आप अपने शहर में Gift guide बनकर अपने business की शुरूआत कर सकती हैं. यह अलग तरह का नया व्यवसाय है.
9- Interior Redesigner
यदि आपको घर सजाना अच्छा लगता है तो आप Interior designer नहीं आप घर में बिखरे सामान को Interior redesigner बनकर अपने business की शुरूआत कर सकती है.
10- Vertule call Agent
यदि आपको Gousap पसंद है तो आप लोगों को महिलाओं को Advice देकर Vertule call agent बन सकती हैं. आज-कल बहुत से Call centers घर से बात करने की Vertule call aportunity दें रहें हैं.
दोस्तों, आपको यह Post कैसी लगी. हमें Comment section में जरूर बतायें. अपने आस-पास, साफ-सफाई रखें तथा आपस में प्रेम बनायें रखें. यदि आपके पास कोई प्रेरणादायक कहानी, लेख या कोई कविता है जिसे आप हमारे साथ साझा करना चाहते है तो आप हमें Merajazbaamail@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. पसंद आने पर आपके विचारो को अवश्य पब्लिश करेगें. तब तक अपना ख्याल रखें. आपका दिन शुभ हो !